देहरादून। कल शुक्रवार को कारगिल विजय शौर्य दिवस के शुभ अवसर पर गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने देहरादून जिले में शौर्य स्थल चीड़ बाग में कारगिल युद्ध के शहीद वीर अमर शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन करते हुए याद किया।
यह भी पढ़े👉 भीमताल: भाजपा महिला मोर्चा ने कारगिल योद्धाओं को किया सम्मानित
एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने सभी को कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और कारगिल युद्ध के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात गौरव सैनानी एसोसिएशन के सभी विधानसभा के संगठनों व केन्द्रीय संगठन ने रीत व फूल माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
