हल्द्वानी। बहुचर्चित GMFX GLOBAL LIMITED कंपनी घोटाला मामले में नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। निवेशकों को 25 से 30 महीनों में रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी करने वाले कंपनी मालिक बिमल रावत को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद निवेशकों के बीच राहत और ठगों में खलबली मच गई है। पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को कपिल कॉलोनी बड़ी मुखानी निवासी पार्थ परासर ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि GMFX GLOBAL LIMITED कंपनी के मालिक बिमल रावत और उसकी पत्नी रुबी रावत ने एक सुनियोजित योजना के तहत निवेशकों को अधिक लाभ का झांसा दिया। आरोप है कि नवंबर और दिसंबर 2024 में 25 से 30 महीनों में निवेश राशि दोगुनी करने और प्रतिमाह आठ प्रतिशत ब्याज देने का भरोसा देकर उनसे पांच-पांच लाख रुपये की दो किश्तों में कुल दस लाख रुपये निवेश कराए गए। यह राशि मार्केट ट्रेडिंग में लगाकर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया गया था।



