HomeHaridwarHaridwar: ध्वजारोहण के साथ Shree Ram leela कमेटी के 100वें वार्षिकोत्सव की...

Haridwar: ध्वजारोहण के साथ Shree Ram leela कमेटी के 100वें वार्षिकोत्सव की शुरूआत, राम विवाह पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

हरिद्वार। श्रीरामलीला कमेटी (Shree Ram leela) ने रविवार को अपने 100वें वार्षिकोत्सव यानि शताब्दी वर्ष की शुरूआत की। श्रीरामलीला भवन में ध्वजारोहण पर शोभायात्रा निकाली गई। कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी (Har Ki Pauri) पर गंगा पूजन कर कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने की मां गंगा से प्रार्थना की।

यह भी पढ़े: Israel-Hamas conflict: हमास के हमले से इजरायल में भारतीय सांसद समेत कई लोग फंसे

भारतीय संस्कृति से जुड़े कई पक्षों का मंचन किया गया। बड़ी रामलीला का भी शुभारंभ कोतवाली के पास स्थित श्रीरामलीला (Shree Ram leela) भवन पर ध्वजारोहण के साथ किया गया। रामलीला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Shree Ram) के आदर्श जीवन चरित्र का दर्शन करने का आह्वान किया गया। कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने की मां गंगा से प्रार्थना की।

Shree Ram leela

श्रीरामलीला भवन में धर्मध्वजा का आरोहण कर श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा कि धर्म उसी की रक्षा करता है जो धर्म की रक्षा करता है और रामलीला कमेटी प्रतिवर्ष धर्म के सापेक्ष आचरण करने की प्रेरणा स्वरूप आयोजन करती है। वही श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार भसीन ने कहा कि धर्म को धारण करने से समाज को सन्मार्ग की प्रेरणा मिलती है।

join whatsapp Group for more News update (click here)

कमेटी के महामंत्री महाराजकृष्ण सेठ ने श्रीरामलीला कमेटी का इतिहास विस्तार से बताया। शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ अपर रोड होते हुए हरकी पैड़ी पहुंची, जहां सभी ने मां गंगा का पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की। तत्पश्चात शोभायात्रा बड़ा बाजार-मोती बाजार होते हुए श्रीरामलीला भवन पहुंच के संपन्न हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments