उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग 16 मई से 15 जून तक डेंगू रोकथाम माह मनाएगा। राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को मनाया जाएगा। भारत सरकार ने ‘डेंगू रोकथाम योग्य है; आइए हम इस वर्ष के राष्ट्रीय डेंगू दिवस के लिए हाथ मिलाएं।
निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) डॉ सरोज नैथानी ने सभी जिलों को डेंगू रोकथाम माह मनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम जनभागीदारी से डेंगू को नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2019 में राज्य में डेंगू के 10622 मामले थे जबकि वर्ष 2020 में इस बीमारी के केवल 76 मामले सामने आए थे। पिछले साल राज्य में इस बीमारी ने 738 लोगों को प्रभावित किया था। डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है जिसे टाइगर मॉस्किटो के नाम से जाना जाता है। इस रोग के लक्षण हैं लगातार तेज बुखार, रैशेज, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द।
गंभीर मामलों में प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम हो जाती है जो रोगी के लिए घातक साबित हो सकती है। उत्तराखंड में यह रोग देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में अधिक प्रचलित है। विशेषज्ञों का मानना है कि डेंगू हर साल अपने संक्रमण की जगह बदलता जा रहा है और इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जन जागरूकता जरूरी है।