9.6 C
Dehradun
Thursday, January 29, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडग्राम गुराड़ी में भीषण अग्निकांड, तीन परिवार बेघर—मकान खाक, मवेशियों की दर्दनाक...

ग्राम गुराड़ी में भीषण अग्निकांड, तीन परिवार बेघर—मकान खाक, मवेशियों की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी। मोरी तहसील अंतर्गत ग्राम गुराड़ी में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से तीन परिवारों के आशियाने पूरी तरह राख हो गए। इस हृदयविदारक अग्निकांड में कई मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में शोक और दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 05:19 बजे ग्राम गुराड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग और 108 एम्बुलेंस सेवा को मौके पर रवाना किया।

घटनास्थल पर पहुंची राहत एवं बचाव टीमों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद प्रातः 07:35 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया। हालांकि तब तक आग तीन परिवारों के मकानों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुकी थी।

इन परिवारों को हुआ भारी नुकसान

अग्निकांड में निम्न परिवारों के मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए—
रामचन्द्र पुत्र धर्म दत्त (ग्राम गुराड़ी, पोस्ट नैटवार, मोरी)
पशु हानि: 02 गाय, 01 बैल
भरत मणि पुत्र केदार दत्त
पशु हानि: 05 बकरी, 01 गाय
ममलेश पुत्र भरत मणि
पशु हानि: 02 भेड़, 01 गाय, 02 बकरी

सूत्रों के अनुसार, सभी मवेशियों की आग में झुलसकर मृत्यु हो गई, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

तहसीलदार मोरी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

प्रशासन ने पहुंचाई त्वरित राहत

राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
प्रति परिवार—
02 कंबल
01 तिरपाल
₹5000 नगद सहायता
इस प्रकार कुल 06 कंबल, 03 तिरपाल एवं ₹15,000 की सहायता राशि वितरित की गई।

प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने भी एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular