16.2 C
Dehradun
Wednesday, January 28, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडड्राई डे पर कैसे हुई शराब की चोरी? देहरादून में बंद दुकान...

ड्राई डे पर कैसे हुई शराब की चोरी? देहरादून में बंद दुकान के ताले तोड़कर बोतलें ले उड़ा चोर

देहरादून: गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित ड्राई डे का फायदा उठाकर देहरादून में बंद शराब की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए शराब की बोतलें और नकदी चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Liquor store robbed in Dehradun on a dry day

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को शराब की दुकानें बंद थीं। इसी दौरान कुल्हानगांव, सहस्त्रधारा रोड स्थित विदेशी मदिरा की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की गई। बुधवार सुबह दुकान मालिक जब मौके पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले और अंदर से शराब की बोतलें व कुछ नकदी गायब थी। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक रात के समय ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश करता है और शराब की बोतलें निकालकर फरार हो जाता है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान शुरू की।

राजपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने सुरेश सिंह, निवासी आनंद विहार, सहस्त्रधारा रोड को आईटी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ब्लेंडर प्राइड और रॉयल स्टैग की कुल 13 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और शराब की जरूरत पूरी करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटरयान एवं आबकारी अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्राई डे के दौरान चोरी या कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
ड्राई डे के दौरान हुई यह चोरी न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि निगरानी और सतर्कता कितनी जरूरी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी पकड़ा गया और चोरी का सामान बरामद किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular