22.3 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
Google search engine
HomeDehradunप्यार के नाम पर धोखा! शादी का झांसा देकर केरल की लड़की...

प्यार के नाम पर धोखा! शादी का झांसा देकर केरल की लड़की के साथ उत्तराखंड के युवक ने किया दुष्कर्म और लाखों की ठगी, पीड़िता ने लगाए आरोप

देहरादून, उत्तराखंड। आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई एक पत्रकार वार्ता में केरल की एक लड़की ने उत्तराखंड के एक युवक पर शादी का झूठा वादा करके दुष्कर्म और 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

​पीड़िता रेशमा जॉन, जो केरल की रहने वाली हैं, ने टिहरी गढ़वाल, झाकोगी, किलवाणों के निवासी आशीष सिंह पंवार (पुत्र- देव सिंह) पर ये आरोप लगाए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत में रेशमा ने बताया कि उनकी मुलाकात आशीष से लगभग दो साल पहले आर्मीनिया में हुई थी, जहां दोनों एक साथ काम करते थे। शुरुआत में विरोध के बावजूद, आशीष ने लगातार उनसे संपर्क बनाए रखा और शादी का झांसा देकर उनका विश्वास जीत लिया।

​रेशमा के अनुसार, आशीष ने दिल्ली और हरिद्वार सहित कई जगहों पर होटलों में रेशमा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। रेशमा का कहना है कि यह सब शादी के झूठे वादे और भावनात्मक दबाव के कारण हुआ, जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक पीड़ा हुई।

हरिद्वार की घटना-

पीड़िता ने 20 जुलाई 2025 को हरिद्वार के रुड़की स्थित “होटल आरती” में हुई एक घटना का विशेष जिक्र किया है। रेशमा के मुताबिक, उस दिन आशीष ने न केवल उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की, उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया और वहां से भाग गया।

​रेशमा ने यह भी आरोप लगाया है कि आशीष अब किसी और महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा है, जिसे उन्होंने एक बड़ा विश्वासघात और अपराध बताया। पीड़िता ने पुलिस से जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने और आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। रेशमा ने यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग के लिए होटल के रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत उपलब्ध कराने को तैयार हैं।

पीड़िता का दावा है कि युवक के परिवार वाले भी उसे छिपाने में मदद कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम मे पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।​ वही दूसरा पक्ष जानने के लिए हमारे संवाददाता द्वारा युवक के नंबरों पर कॉल करके जानने का प्रयास किया परंतु युवक के तमाम नंबर बंद आ रहे हैं इस कारण युवक की तरफ का पक्ष जानने में हम असमर्थ रहे।

क्या पुलिस इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएगी और पीड़िता को न्याय मिलेगा? यह देखना बाकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular