
अपनी कॉमिक टाइमिंग से लाखों दिलों पर कब्जा जमाने वाले कपिल शर्मा के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है|कपिल शर्मा अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे|इस बात का खुलासा सामने आए पोस्ट से हुआ|मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी|तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘कपिल शर्मा एक्टिंग में फिर से एंट्री करने वाले हैं|नंदिता दास की डायरेक्टेड फिल्म में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी राइडर का रोल निभाएंगे|इस फिल्म का नाम तो अभी तय नहीं हुआ है|लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म में शहाना गोस्वामी कपिल शर्मा की पत्नी का रोल निभाएंगी|