काशीपुर: काशीपुर से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया । हालांकि कोविड और निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मद्देनजर सिर्फ तीन लोगों को ही नामांकन कक्ष में जाने की इजाजत थी । वहीं नामांकन कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक से प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने अपनी जीत को पक्का बताया और कहा कि उक्रांद का मुख्य एजेंडा मूल निवास लागू करना, गैरसैण राजधानी बनाना, उत्तराखंड में स्थापित किसी रोजगार में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को आरक्षण देना, हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, सशक्त भू-कानून लागू करना, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल उपलब्ध कराना है।
जहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद का होना प्रजा तंत्र के लिए बहुत बड़ी हानि है उन्होंने कहा कि एक तरफ 4 बार से विधायक के पुत्र भाजपा से प्रत्याशी हैं तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद के पुत्र कांग्रेस के प्रत्याशी हैं दोनों ही पार्टियां वंश को लेकर बड़े-बड़े भाषण देती हैं लेकिन यहां पर इनकी कथनी करनी में कितना बड़ा फर्क है जनता सब देख रही है उन्होंने कहां की उत्तराखंड क्रांति दल इस बार काशीपुर में बदलाव लाएगी और हम सब मिलकर नया काशीपुर बनाएंगे।