Wednesday, March 29, 2023
Google search engine
HomeUttarakhandमंसूरी,धनौल्टी और चकराता में जमकर बर्फबारी

मंसूरी,धनौल्टी और चकराता में जमकर बर्फबारी

उत्तराखंड में शनिवार रातभर मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती रही। जिसके बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी देहरादून सहित राज्यभर में रविवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। चकराता, मंसूरी, धनौल्टी, औली सहित लगभग सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। रविवार सुबह कुछ देर जब बादल हटे तो देहरादून से बर्फ से ढकी वादियों का नजारा साफ दिखा, लेकिन फिर से बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। नैनीताल की ऊंची चोटियां भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से ढके हुए हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री में भी बर्फबारी हुई है। नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली व आसपास के क्षेत्रों में रात भर से बारिश हो रही है। बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे शनिवार देर रात से कई जगह पर बंद हो गया है। हाईवे फूलचट्टी और राडी टाॅप में बंद हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। बारिश-बर्फबारी से रवांई घाटी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है। गीठ पटटी के बारह गांवों का भी तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है।

धनौल्टी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप, चंबा-धनौल्टी मार्ग बंद
बर्फबारी और बारिश से जिले के सभी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। बारिश और बर्फ से चंबा-धनौल्टी मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। धनौल्टी, काणाताल, कद्दूखाल, सेम मुखेम, प्रतापनगर, गंगी गांव में भी जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक धनौल्टी पहुंचे। वहीं बर्फबारी के कारण धनौल्टी क्षेत्र में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। टिहरी जिले के धनोल्टी, काणाताल, कद्दूखाल और सुरकंडा क्षेत्र में बीते दिन से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। धनौल्टी में अभी तक तीन फीट तक बर्फ जम चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, दिल्ली से पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए धनौल्टी पहुंच रहे हैं, लेकिन बर्फ के कारण काणाताल से आगे धनौल्टी मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। हालांकि रोड से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन लगातार बर्फ गिरने के कारण सड़क खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं धनौल्टी आलू फार्म, इको पार्क पहुंचकर सैलानियों ने बर्फ की होली खेली। पर्यटक एक दूसरे के ऊपर बर्फ फेंकते नजर आए। जगह-जगह बिजली लाइन टूटने के कारण धनौल्टी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। धनौल्टी, काणाताल, चोपड़ियाल गांव और जड़ीपानी में भारी मात्रा में बर्फबारी हुई, जिस कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सेम मुखेम, प्रतापनगर, चोरंगीखाल की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। भिलंगना ब्लॉक के गंगी, पिन्सवाड़, मेढ, गेंवाली गांव में भी जमकर बर्फबारी हुई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments