HomeNational NewsLIC बना दुनिया का सबसे मजबूत Insurance Brand, कई दिग्गजों को छोड़ा...

LIC बना दुनिया का सबसे मजबूत Insurance Brand, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

World’s Top Insurance Brands: इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) यानी एलआईसी (LIC) विश्वस्तर पर सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड के रूप में उभरी है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी का ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बना हुआ है. इसके साथ ही ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 और संबद्ध एएए ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है।

यह भी पढ़े👉 क्या आपको भी कम ब्‍याज पर बैंक से चाह‍िए Personal Loan?

ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, एलआईसी के बाद सूची में कैथे लाइफ इंश्योरेंस को दूसरे सबसे मजबूत ब्रांड है। कैथे लाइफ इंश्योरेंस का ब्रांड वैल्यू नौ प्रतिशत बढ़कर 4.9 अरब डॉलर हो गया है। इसके बाद एनआरएमए इंश्योरेंस है, जिसका ब्रांड वैल्यू 82 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो गया है।

LIC

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के इंश्योरेंस ब्रांड ने वैश्विक रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है। पिंग एन ब्रांड मूल्य में चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33.6 अरब डॉलर के साथ अग्रणी है। इसके बाद चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआईसी क्रमशः तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं।

Join whatsapp Group for more News update 

इसके अलावा, एलआईसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 39,090 करोड़ रुपये का उच्चतम पहले वर्ष का प्रीमियम क्लेक्शन (LIC Premium Payment) हासिल किया, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) ने क्रमशः 15,197 करोड़ रुपये और 10,970 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम क्लेक्शन हासिल कर निजी क्षेत्र का नेतृत्व किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments