गुवाहाटी। असम (Assam) की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati Accident) के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में कम से कम सात लोगों की मौत (Seven Dead) हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ये भीषण सड़क हादसा जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार रात को हुआ। इस सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के कम से कम सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि छात्र एक स्कॉर्पियो कार में यात्रा कर रहे थे। सड़क दुर्घटना स्कॉर्पियो कार के चालक के गाड़ी पर कंट्रोल खो देने के बाद हुई। जिसके बाद स्कॉर्पियो जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई।
यह भी पढ़े: Hanuman Chalisa Hindi | श्री हनुमान चालीसा

जलुकबाड़ी फ्लाईओवर रोड एक्सीडेंट में मारे गए छात्र-छात्राएं को पहचान गुवाहाटी (Guwahati Accident) से अरिंदम भवाल और नियोर डेका, शिवसागर से कौशिक मोहन, नागांव से उपांग्शु सरमाह, माजुली से राज किरण भुइयां, डिब्रूगढ़ से इमोन बरुआ और मंगलदोई से कौशिक बरुआ के रूप में की गई है।
Join whatsapp Group for more News update (click here)
शुरुआत में मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो कार में दस लोग सवार थे। दस में से सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया। घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस छात्रों की जान नहीं बचा सकी, क्योंकि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा
- Bageshwar By Election Result Live: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया