भीमताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र की जनता को समय समय पर वर्तमान समय में चल रहे साईबर क्राइम, नशे एवं नए कानून के सम्बंध में जानकारी दिए जाने के निर्देश पर कल रविवार को थानाध्यक्ष खन्स्यू रोहितास सागर एवं पुलिस टीम द्वारा पुलिस चौकी ओखलकांडा ग्राम करायल क्षेत्र के स्थानीय लोगों को जागरूक किया। स्थानीय लोगों से वार्ता कर वर्तमान समय में लागू नये आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया।
वर्तमान समय में विभिन्न तरीकों से हो रहे साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। यदि अनजाने में किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हो जाता है तो 1930 नंबर डायल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी सूचना दे सकते हैं इस ची जानकारी दी गई।





