HomeUttarakhandHaldwaniHaldwani: नुमाइश #tradefair मे FDA ने मारा छापा! तेल में तैरती मिली...

Haldwani: नुमाइश #tradefair मे FDA ने मारा छापा! तेल में तैरती मिली मक्खियाँ

हल्द्वानी: नुमाइश में खाने पीने की चीजों में आम जनता के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ की शिकायत मिलने के बाद आज खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की, इस दौरान नुमाइश के अंदर लगे खाने पीने के स्टाल में कई तरह की लापरवाही मिली।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जब तेल की जांच की गई तो उसमें मक्खियों तैरती हुई मिली, गंदे पानी को दुकानों के बाहर ही फेंका जा रहा था जिसमें सड़न पैदा हो गई थी और गंदी बदबू फैल रही थी जिससे बीमारी उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया था।

 नुमाइश के अंदर जो खाने पीने के स्टाल लगे हुए हैं उनमें से किसी का भी फूड लाइसेंस नहीं बना हुआ है, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नुमाइश संचालन कर्ता को अगले तीन दिन के अंदर सभी के फूड लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं।

अगर नुमाइश संचालक द्वारा खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता तो विधिक तौर पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, इसके अलावा नुमाइश कैंपस के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिस पर संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम को कूड़ा हटाने की निर्देश दिए हैं और नुमाइश संचालक का चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments