25.5 C
Dehradun
Tuesday, May 20, 2025
Google search engine
HomeNational NewsLIC India पॉलिसीहोल्डर्स अब घर बैठे-बैठे Whatsapp से करें प्रीमियम का भुगतान

LIC India पॉलिसीहोल्डर्स अब घर बैठे-बैठे Whatsapp से करें प्रीमियम का भुगतान

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC India ने अपने करोड़ों पॉलिसीहोल्डर्स के लिए WhatsApp के जरिए प्रीमियम भरने की सर्विस शुरू की है। अब ग्राहक घर बैठे सिर्फ मोबाइल पर LIC का WhatsApp बॉट इस्तेमाल करके अपनी पॉलिसी का प्रीमियम आसानी से चुका सकते हैं। इस सुविधा से प्रीमियम भरने के लिए ऑफिस या एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

LIC India का कहना है कि यह नया ऑप्शन ग्राहकों को ऑनलाइन प्रीमियम भरने का एक और आसान और सुविधाजनक तरीका देगा। जो ग्राहक एलआईसी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, वे WhatsApp नंबर 8976862090 पर सर्विस का फायदा ले सकते हैं। इस नंबर पर मैसेज भेजकर ग्राहक अपनी पॉलिसी की जानकारी देख सकते हैं और जिन पॉलिसियों का प्रीमियम बाकी है, उनका भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े👉 PW की वैष्णवी प्रताप ने रुड़की से CBSE कक्षा 10 परीक्षा 2025 में 99.4% हासिल किए

ऐसे कर पाएंगे प्रीमियम का पेमेंट ग्राहक WhatsApp बॉट में ही UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। खास बात यह है कि प्रीमियम भरने से लेकर रसीद मिलने तक की पूरी प्रक्रिया WhatsApp पर ही पूरी हो जाएगी, जिससे प्रक्रिया तेज, सरल और पेपरलेस हो जाती है।

LIC India

एलआईसी पॉलिसीधारक अब अपने मोबाइल से WhatsApp के जरिए प्रीमियम भुगतान करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले LIC के WhatsApp नंबर 8976862090 को अपने मोबाइल में सेव कर लें।

  2. इसके बाद WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Hi” लिखकर भेजें।

  3. LIC का चैटबॉट आपके मैसेज का जवाब देगा और आपको सर्विस ऑप्शन दिखाएगा।

  4. अब अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुनें और अपना पॉलिसी नंबर दर्ज करें।

  5. इसके बाद अब आप UPI, नेट बैंकिंग, या कार्ड के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular