देहरादून। दून के सुप्रसिद्ध स्कूल Touch Wood School की Pre School श्रंखला के Little Woodians Race Course Branch में Grand Parents Day कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रि स्कूल द्वार बच्चो के दादा दादी को कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया था।
वही कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे Mrs. Meenakshi Saxena, प्रधानाचार्य टचवुड स्कूल व Mrs. Preeti Saxena, डायरेक्टर लिटिल वूडीयनस पहुंची थी जिनके द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करी गई।
इस बीच Grand Parents Day को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाये गये साथ ही विजेता रहे ग्रैंड पेरेंट्स को गिफ्ट भी वितरीत करे गए।
साथ ही बच्चों ने बेहद सुन्दर गीत नाटिका का मंचन कर Online Food Dilevery द्वारा बाहर से खाना order कर सेहत के बिगड़ने को लेकर सभी को जागरूक किया और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
वही सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीनाक्षी सक्सेना द्वारा बताया गया कि जल्द ही टचवुड स्कूल एनुअल डे सेलिब्रेट करने जा रहा है जिसका इस बार का थीम “नीव का पत्थर” होगा जो ग्रैंडपेरेंट्स के लिए स्कूल द्वारा समर्पित होगा। क्योंकि ग्रैंड पैरेंट्स ही बच्चों की जीवन में नीव का काम करते हैं।
वहीं उन्होंने आए हुए ग्रैंडपेरेंट्स व पेरेंट्स को बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि बच्चों का बचपन वापस लौट कर नहीं आता है हमें बच्चों के बचपन को उनके साथ जीना चाहिए। और यही यादें जीवन भर हमारे साथ रहती है।