देहरादून- आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (Aditya Birla Fashion and Retail Limited) के प्रतिष्ठित मेन्सवियर ब्रैंड लुईस फिलिप ने अपनी नई “रॉयल वेडिंग ट्रेजर्स” कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कलेक्शन आज के आधुनिक दूल्हे के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पारंपरिकता को सम्मान देते हुए समकालीन स्टाइल को अपनाना चाहता है। यह कलेक्शन ब्रैंड की अद्वितीय कारीगरी और खूबसूरती को प्रदर्शित करता है, जो निश्चित रूप से दूल्हे के आत्मविश्वास और आकर्षण को शादी के खास दिन पर और बढ़ाएगा।
गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
लुईस फिलिप का खास ‘रॉयल वेडिंग ट्रेज़र्स’ कलेक्शन परंपरागत विवाह समारोहों की भव्यता एवं सांस्कृतिक समृद्धि को दिखाता है। इसमें डिजाइन के आधुनिक तत्वों को भी बड़ी ही आसानी से शामिल किया गया है। हर पीस एक सुंदर आर्ट वर्क प्रस्तुत करता है और इन्हें वेलवेट जैसे प्रीमियम फैब्रिक्स से कुशलतापूर्वक बनाया गया है। साथ ही खूबसूरत जड़ाई का काम भी इसमें हुआ है। बंदगले पर महीन एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन्स का काम किया गया है, जोकि रॉयल मोटिफ्स से प्रेरित है।
इनमें की गई कारीगरी का स्तर जो दूल्हे के परिधान को राजसी दर्जा देता है। इस कलेक्शन में पुराने जमाने के डिजाइन और नए जमाने के फैशन का संयोजन किया गया है। इसमें टू-पीस और थ्री-पीस सूट्स तथा समारोहों में पहनने के लिए शर्ट्स पेश की गई हैं। ये कपड़े शादियों में दूल्हे के लिए बहुत अच्छे लगते हैं और उन्हें खास बनाते हैं। इन कपड़ों के रंग बहुत ही खूबसूरत हैं, जैसे कि डीप रॉयल ब्लूज, रिच ग्रीन्स, क्लासिक आइवरी तथा गोल्ड।
इसमें ब्रांड की क्लासिक विशेषज्ञता को आधुनिक डिजाइनों एवं शानदार टेक्सचर्स के साथ मिलाया गया है और ये दूल्हे को एक अलग ही लुक देंगे। इस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, लुईस फिलिपे की मुख्य परिचालन अधिकारी सुश्री फरीदा कलियादान ने कहा, ‘‘लुईस फिलिप में हमारा मानना है कि परंपरा को देखते हुए शादियों में खुद की शख्सियत को दिखाना बहुत मायने रखता है। यह कलेक्शन उसी भावना का सम्मान करने के लिये तैयार किया गया है और दूल्हों को पूरे ठाठ-बाट, शान और आधुनिक फैशन का बेजोड़ संगम प्रदान करता है।’’
इस खास लॉन्च को यादगार बनाने के लिये लुईस फिलिप अपने ग्राहकों के लिये एक खास प्रतियोगिता लेकर आया है। लुईस फिलिप के किसी भी एक्सक्लूसिव स्टोर या वेबसाइट/ ऐप से 4 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच 20,000 रूपये या अधिक की खरीदारी करने पर ग्राहकों को रोमांचक इनाम जीतने का मौका मिलेगा, जैसेकि:इंद्रिया से 2 ग्राम सोने का सिक्का, जो विवाह के उत्सव में शुभता लेकर आएगा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये कृपया www.louisphilippe.abfrl.in/sale/wedding-contest पर जाएं।
लुई फिलिप का वेडिंग कलेक्शन अब देहरादून में लुई फिलिप के 5 प्रमुख स्टोर्स, अधिकृत खुदरा विक्रेताओं, ऑनलाइन www.louisphilippe.abfrl.in और ब्रांड के मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।