ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस ने Love jihad के मामले मे युवती की शिकायत पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक अपना धर्म और नाम बदलकर उत्तराखंड निवासी युवती से शादी करने जा रहा था। उसका राज शादी से ठीक 1 दिन पहले खुल गया, जिसके बाद प्रेमिका ने ही पुलिस में जाकर केस दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नाम और धर्म का पता चलने पर युवती और युवक के बीच विवाद हुआ। मौके पर जब लोग पहुंचे तो युवती ने बताया कि हसीन सैफी नाम के इस शख्स ने आशीष बनकर उसे धोखा दिया (Love jihad) और उसका अश्लील वीडियो बनाकर शादी का दबाव बना रहा है।
join what’s app for more News update (click here)