26.7 C
Dehradun
Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
HomeNational NewsLucknow Blast: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत, कई घायल

Lucknow Blast: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत, कई घायल

Lucknow Blast : लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में एक के बाद एक दो तेज ब्लास्ट हुए, जिसके बाद घर पूरी तरह से मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।

ब्लास्ट से दहला इलाका, मलबे में दबे लोग-

गुडंबा के बेहटा गांव में एक रिहायशी इलाके में चल रही इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। सुबह करीब 9 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के कई घरों में दरारें आ गईं। हादसे के तुरंत बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं।

Lucknow Blast मे कई लोगों की मौत की खबर-

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। फैक्ट्री के मालिक आलम और उनके परिवार के कई सदस्यों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

Advertisement

कहां से आया बारूद? जांच जारी

यह पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह से अवैध रूप से चलाई जा रही थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बारूद कहां से लाया गया। यह भी एक बड़ा सवाल है कि क्या स्थानीय प्रशासन को इस अवैध फैक्ट्री की जानकारी थी या नहीं। इस हादसे के बाद सुरक्षा और नियमन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं, खासकर रिहायशी इलाकों में ऐसी अवैध गतिविधियों को लेकर।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here



Most Popular