देहरादून: सरस्वती विहार c ब्लॉक के बूथ अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेमवाल का कहना है| उमेश शर्मा काऊ जी का पाँच साल का कार्यकाल बहुत ही खराब रहा हैं |सरस्वती विहार की कोई भी जनता से पूछ लीजिये यहाँ पर पाँच साल में पाँच रुपये का भी कहीं पर काम नहीं हुआ है, यहाँ की जनता काऊ जी से ख़फ़ा हैं, और हम खुद ही चाह रहे थे की काऊ ज़ी को टिकट ना दिया जाए | इससे अच्छा है किसी ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जाए जो यहाँ की उन्नती करे | सरस्वती विहार एक समय में नंबर 1 सिटी मानी जाती थी, लेकिन आज के समय में यह जगह बहुत पीछे छुट गयी है | यहाँ की सड़के, नालियाँ जो भी उन्नती का मार्ग है वो बंद हो गया है | काऊ जी पाँच वर्षों से सरस्वती विहार नही आये यहाँ कोई मारा हों, कोई भागा हो कभी दर्शन नहीं दिए | हाँ अगर बात की जाए किसी की शादी की पार्टी की उसमें काऊ जी मिठाई खाने जरूर गये होंगे | लेकिन किसी के सुख – दुःख – दर्द में किसी में काऊ जी कभी शामिल नहीं हुए | सरस्वती विहार की जनता बूथ अध्यक्ष होने के नाते मुझसे पूछती है किसी की बिजली का प्रॉब्लम किसी का सड़कों का प्राब्लम | मैने कई बार क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 52 के श्री विमल उनियाल जी से कई बार गुहार लगाई है | लोकल जनता मुझे पूछती है की की अपने यहां क्या किया, मैं काऊ जी के घर भी गया लेकिन उन्होंने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया |इसलिए मुझे बड़े दुःख के साथ ये कहना पड़ रहा हैं हमारी बीजेपी तो बहुत अच्छी हैं लेकिन जो candidate इस बार जो है सही नहीं हैं क्योंकि पाँच साल मैं उन्होने पाँच रुपये की प्रगति सरस्वती विहार में नहीं की हैं