
रिपोर्टर नितेश उनियाल: सांई करूणा मिशन के तत्वाधान में तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में माइंड योगा का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई से आये डा. उदय शाह ने 25 वर्षों के अनुभव व शोध के आधार पर कहा कि अधिकतर बीमारियां मानसिक तनाव के कारण होती है जिसे माइंड योगा से दूर कर स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता है।
डा. उदय शाह ने मनुष्य के शरीर के सात चक्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किस चक्र के कमजोर होने से शरीर के किस हिस्से पर प्रभाव पडता है व किस रोग को जन्म देता है उन्होंने हर चक्र के मंत्र दिए व बताया कि इनके प्रयोग से रोगों को दूर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम वृद्ध मनुष्य के औरा या आभा मंडल का परीक्षण करते हैं उसके बाद उन्हें बताते है कि कौन सा योगा व ध्यान करने के साथ कौन सा मंत्र पढ़ना है उन्होंने कहा कि योगा में बड़ी शक्ति है उसके इसमें खानपान भी बड़ा प्रभाव डालता है।
अगर आप गहराई से डेल्टा स्तर पर योगा करेंगे तो आप पिछले जन्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कहा कि इस जन्म में व्यक्ति जो भी करता है उसका कुछ असर पिछले जन्म का होता है इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने सरलता से उत्तर दिया कहा कि सबसे पहले सांस की क्रिया को मजबूत करें तो कोई भी रोग जल्दी से निकट नहीं आयेगा।
- Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसा, सरकारी स्कूल की छत ढही, 7 बच्चों की मौत, 20 घायल
- कांग्रेस प्रवक्ता का उत्तराखंड सरकार पर हमला: पंचायत चुनाव और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर उठाए सवाल
- Durga Puja 2025: जलवायु टावर्स, झाझरा में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू
- संसद में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का किया ऐलान, कहा – 22 मिनट में जमींदोज हुए आतंकी ठिकाने
- हरेला पर्व पर वार्ड 20 रेस कोर्स उत्तर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प