HomeUttarakhandमानसिक तनाव के कारण होती हैं अधिकतम बीमारियां, जानिए

मानसिक तनाव के कारण होती हैं अधिकतम बीमारियां, जानिए

रिपोर्टर नितेश उनियाल: सांई करूणा मिशन के तत्वाधान में तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में माइंड योगा का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई से आये डा. उदय शाह ने 25 वर्षों के अनुभव व शोध के आधार पर कहा कि अधिकतर बीमारियां मानसिक तनाव के कारण होती है जिसे माइंड योगा से दूर कर स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता है।


डा. उदय शाह ने मनुष्य के शरीर के सात चक्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किस चक्र के कमजोर होने से शरीर के किस हिस्से पर प्रभाव पडता है व किस रोग को जन्म देता है उन्होंने हर चक्र के मंत्र दिए व बताया कि इनके प्रयोग से रोगों को दूर किया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि इसके लिए हम वृद्ध मनुष्य के औरा या आभा मंडल का परीक्षण करते हैं उसके बाद उन्हें बताते है कि कौन सा योगा व ध्यान करने के साथ कौन सा मंत्र पढ़ना है उन्होंने कहा कि योगा में बड़ी शक्ति है उसके इसमें खानपान भी बड़ा प्रभाव डालता है।

बाइट : डॉक्टर उदय शाह

अगर आप गहराई से डेल्टा स्तर पर योगा करेंगे तो आप पिछले जन्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कहा कि इस जन्म में व्यक्ति जो भी करता है उसका कुछ असर पिछले जन्म का होता है इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने सरलता से उत्तर दिया कहा कि सबसे पहले सांस की क्रिया को मजबूत करें तो कोई भी रोग जल्दी से निकट नहीं आयेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments