
रिपोर्टर नितेश उनियाल: सांई करूणा मिशन के तत्वाधान में तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में माइंड योगा का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुंबई से आये डा. उदय शाह ने 25 वर्षों के अनुभव व शोध के आधार पर कहा कि अधिकतर बीमारियां मानसिक तनाव के कारण होती है जिसे माइंड योगा से दूर कर स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता है।
डा. उदय शाह ने मनुष्य के शरीर के सात चक्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किस चक्र के कमजोर होने से शरीर के किस हिस्से पर प्रभाव पडता है व किस रोग को जन्म देता है उन्होंने हर चक्र के मंत्र दिए व बताया कि इनके प्रयोग से रोगों को दूर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम वृद्ध मनुष्य के औरा या आभा मंडल का परीक्षण करते हैं उसके बाद उन्हें बताते है कि कौन सा योगा व ध्यान करने के साथ कौन सा मंत्र पढ़ना है उन्होंने कहा कि योगा में बड़ी शक्ति है उसके इसमें खानपान भी बड़ा प्रभाव डालता है।
अगर आप गहराई से डेल्टा स्तर पर योगा करेंगे तो आप पिछले जन्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कहा कि इस जन्म में व्यक्ति जो भी करता है उसका कुछ असर पिछले जन्म का होता है इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने सरलता से उत्तर दिया कहा कि सबसे पहले सांस की क्रिया को मजबूत करें तो कोई भी रोग जल्दी से निकट नहीं आयेगा।
- Char Dham Yatra: गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले; सीएम धामी ने किए दर्शन
- Chardham Yatra: चमोली पुलिस ने सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए कसी कमर, डीएम, एसपी ने ली महत्वपूर्ण ब्रीफिंग
- Chardham Yatra 2025 को लेकर Badrinath धाम में कोतवाली का विधिवत शुभारम्भ हुआ
- अवंतिका सिन्हा बहल BASQUE में लेकर आई देहरादून का शानदार सांस्कृतिक अनुभव
- Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत