मां शाकम्भरी देवी सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह श्री तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर तिलक रोड पर आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्य मंत्री संस्कृति,साहित्य एवं कला मंच परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट जी ने शिरकत की वही सर्वप्रथम मां शाकुंभरी देवी की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके पश्चात गुरू बीना अग्रवाल जी द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया। उसके बाद मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संस्कृति,साहित्य एवं कला मंच परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट जी व सभी अतिथियों ने मिलकर झंडा रोहण किया।
वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंची राज्य मंत्री उपाध्यक्ष संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद श्रीमती मधु भट्ट जी द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए समिती को 75वां गणतंत्र दिवस व राम मंदिर बनने पर बधाई दी वही उन्होंन संस्था के विषय मे कहा की संस्था समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है जो की हमारी संस्कृतिक सजोने का कार्य कर रही है।
अंत में माता रानी की आरती के साथ भंडारा किया गया वही कार्यक्रम में अधिकांश धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने शिरकत की वही कार्यक्रम में निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा व गौरव कुमार प्रदेश प्रमुख शिवसेना, पंडित सुभाष जोशी, अनिल माता, अश्विनी अग्रवाल, बालेश गुप्ता, सुधीर जैन, विनोद कश्यप, आलोक जैन, अनिरुद्ध जिंदल, रोशन राणा, राकेश, दयालचंद गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुरेंद्र सिंघल, विनोद सिंघल एवं क्षेत्र के अन्य गणमन लोगों ने अपनी उपस्थिति दी।