कर्णप्रयाग। ब्लॉक के डिम्मर गांव के दो युवाओं का चयन राष्ट्रीय उस्ताद बिस्मिलाह खां पुरस्कार के लिए हुआ है। संगीत एवं नाट्य अकादमी दिल्ली की ओर से यह पुरस्कार दिया जाएगा। आगामी 22 नवंबर को डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली में उस्ताद बिस्मिलाह खां का आयोजन होगा । दोनों युवा रंगमंच से जुड़े हैं। जहां पुनीत रामलीला में रावण,अंगद,केवट आदि का जीवंत अभिनय करते है, वहीं अमित द्वारा रामलीला में राम, हनुमान और कई किरदारों का अभिनय किया गया है, वर्तमान समय में अमित रामलीला में संगीतकार का कार्य संपादन कर रहे हैं और पुनीत अलग अलग किरदारों का मंचन करते हैं।
श्री रामलीला मंडली डिम्मर के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों की ओर से धाम के कपाट खुलने से पूर्व होली पर्व के मध्य में ईष्ट पूजा के रूप में रामलीला का आयोजन किया जाता है। बीते 106 वर्षों से विश्व कल्याण के लिए अनवरत रूप से रामलीला का आयोजन हो रहा है। रामलीला में दोनों योगदान देते हैं। बताया कि केंद्र सरकार की ओर से रामलीला मंडली डिम्मर के युवा कलाकारों को चयनित किए जाने पर श्री रामलीला मंडली डिम्मर गौरवान्वित हुई है और युवा कलाकारों के चयन पर उपाध्यक्ष हेम चंद्र डिमरी, महामंत्री नरेश खंडूड़ी, प्रकाश चंद्र डिमरी, हरीश डिमरी, ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी, संदीप, प्रभुकांत, मोहन प्रसाद सत्य प्रसाद ने खुशी जताई है।