
मसूरी,रिपोर्टर नितेश उनियाल : विभिन्न मांगों को लेकर म्युनिसिपल पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन देकर कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया और उनके शीघ्र निस्तारण की मांग की।
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि कालेज परिसर में रंग रोगन एवं विभिन्न कार्य नहीं हो पाए हैं जिस कारण छात्रों को भारी परेशानी हो रही है और कॉलेज का स्वरूप भी खराब हो रहा है साथ ही मांग की कि कॉलेज में शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कॉलेज में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है और पाठक में भी छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है साथ ही शिक्षकों की कमी भी बनी हुई है जिससे कॉलेज में छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि कॉलेज में मसूरी सहित आसपास के गांव से भी छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए आते हैं लेकिन कॉलेज में आवश्यक मौजूद नहीं होने के कारण उन्हें देहरादून व अन्य शहरों में जाना पड़ता है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
- Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा