रिपोर्टर-नितेश उनियाल/ मसूरी : कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मसूरी मॉल रोड़ स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम में अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
जंहा उन्होंने कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाये वही मांगे ना माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी आंदोलित कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान जमकर नारेबाजी की।
कार्य बहिष्कार कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का नियमितीकरण अभी तक नहीं हुआ है जिनका नियमितीकरण किया जाय साथ ही संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की जाय वंही उन्होंने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी इस दौरान दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
- मसूरी के लिए भी अब मिलेगी हेली सेवा, जल्द होने जा रही शुरू