रिपोर्टर/नितेश उनियाल/मसूरी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में सीनियर सिटीजन की तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
साथ ही जन औषधि के माध्यम से दवाएं भी वितरित की गई इस मौके पर फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है साथ ही उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
इस मौके पर डॉ अभिषेक ने बताया कि यह सामान्य मेडिकल कैंप था साथ ही यहां आए लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया और उन्हें दवा और चश्मे भी वितरित की गई उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा तथा वरिष्ठ लोगों के साथ ही आम लोगों को भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी।