HomeUttarakhandNainitalNainital: धारी मे भारी बारिश का कहर! पुश्तेनी मकान हुआ क्षतिग्रस्त, तिरपाल...

Nainital: धारी मे भारी बारिश का कहर! पुश्तेनी मकान हुआ क्षतिग्रस्त, तिरपाल में रहने को मजबूर पूरा परिवार

Nainital: आप को बता दे की नैनीताल जिले के विकासखंड धारी मे ग्राम सभा अघरिया के राकेश चंद पुत्र गोविंद राम जिनका पुश्तेनी मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ जिसके बाद पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने लिया संज्ञान।

आप को बता दे की 14 जुलाई को हरीश पनेरू तकरीबन 5 किलोमीटर पैदल चलकर ग्राम सभा अघरिया पहुंचे और राकेश चंद्र से बात की और उनके टूटे हुए घर को म देखने पर घर वालों को शान तुना दिलाई और जल्द ही मुहावजे की राशि दिलवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।

वही मिडिया से बात करते हुए हरीश पनेरू ने कहा कि इस तरह क्षतिग्रस्त मकान को दोबारा बनाने के लिए कम से कम ₹200000 की मदद सरकार को करनी चाहिए।

हालांकि इसकी सूचना तहसील धारी को पूर्व में ही दे दी गई थी और पट्टी पटवारी ने भौतिक सत्यापन के बाद अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है। परंतु अभी तक उनको किसी भी प्रकार के मुआवजा मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

– वेद प्रकाश आर्य ,नैनीताल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments