नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा- निर्देशन में अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे जिले मे अभियान जिस के तहत क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष रोहताश सागर के नेतृत्व मे थाना खनस्यूं क्षेत्रान्त्रर्गत।
खनस्यूं पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त तेज सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम चमोली ब्लॉक ओखलकाण्डा पो0 बडौन थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल, उम्र 34 वर्ष को डिस्कवर बाईक संख्या UK 06 AF 4401 पर 84 पव्वे, मसालेदार गुलाब मार्का के साथ हनुमान मंदिर के पास थाना खनस्यूं से अवैध शराब परिहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0एफआईआर नं0- 12/2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 बनाम तेज सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम –
01 उ0नि0 श्री सादिक हुसैन थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल
02 कानि0 575 सीपी विनोद यादव थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल
03 रिक्र0 आरक्षी विशाल दीप थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल
04 चालक कानि0 कश्मीर सिंह थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल