नैनीताल: भीमताल के विकासखंड ओखल कांडा के ग्राम सभा पश्या कैड़ाईजर के लोग 5 किमी संकड की कई वर्षो से कर रहे थे मांग परन्तु आज तक गांव को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा जा सका है। जिस कारण ग्रामीणों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में ग्रामीणों को मरीज को ले जाने में काफी दिक्कत आती है जहां मुख्य मार्ग तक मरीज को डोली में बैठाकर ले जाना पड़ता है।
पश्या कैड़ाईजर गांव मे तकरीबन 40 परिवार रहते हैं। यह गांव जिला चंपावत के गोलडांडा , तोला,बिनवाल गांव, से जुड़ा है। गोलडांडा, कैड़ाईजर से बच्चे तकरीबन 10 किलोमीटर पैदल चलकर पतलोट पढ़ने आते हैं।
समाजसेवी राम सिंह बिष्ट ने बताया कि यहां के निवासी घोड़े खच्चर पर चंपावत से भी अपनी आजीविका चलाने के लिए सामान लाया करते है। वही सभी तोक वासियों ने इस बार आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।