19.2 C
Dehradun
Saturday, February 22, 2025
Google search engine
HomeDehradunनिशंक ने केदारनाथ की जनता से की एकजुटता की अपील, कहा- "समर्थन...

निशंक ने केदारनाथ की जनता से की एकजुटता की अपील, कहा- “समर्थन से होगी प्रगति”

देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की ओर से आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी । निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ क्षेत्र ने पिछले दशक में ऐतिहासिक प्रगति का अनुभव किया है।

उन्होंने केदारनाथ की जनता से आग्रह करते हुए कहा, “इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य समर्थन दें, जिससे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में और अधिक मजबूती से कदम बढ़ाए जा सकें।” निशंक ने क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर योगदान देने की अपील की और कहा कि यह समय है भविष्य के लिए एक उज्ज्वल रास्ता तैयार करने का।

दून मेडिकल कॉलेज में एमडी की सीटों का बढ़ा दायरा

उनके इस संदेश ने क्षेत्र में सकारात्मकता और सहयोग का माहौल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भा.ज.पा. के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है, और वे निशंक के इस आह्वान को लेकर अपने प्रयासों में जुट गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular