17.5 C
Dehradun
Saturday, January 24, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडनथिंग ने की बड़ी घोषणा, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ के दौरान 50%...

नथिंग ने की बड़ी घोषणा, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ के दौरान 50% से अधिक की छूट के पर मिलेंगे नथिंग और CMF प्रोडक्ट

देहरादून: लंदन के लोकप्रिय कंज्यूमर टेक ब्रांड, नथिंग (Nothing CMF Phone 1) ने जल्द शुरू होने वाले फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ के लिए अपने लेटेस्ट और सबसे अधिक डिमांड वाले नथिंग और CMF प्रोडक्ट पर अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है।

नथिंग की बात करें तो 2024 की पहली छमाही में यह 567% की ग्रोथ के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। नथिंग फोन (2a), नथिंग फोन (2a) प्लस अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

फ्रेर एनर्जी का अनोखा एक्सपीरियेंस सेंटर: भारत में रूफटॉप सोलर के परिदृश्य को बदलने की तैयारी

CMF फोन 1 अब तक की सबसे कम कीमत ₹12,999 पर उपलब्ध होगा (₹1,000 की बैंक छूट सहित), इसी के साथ ही CMF वॉच प्रो अब तक की सबसे कम कीमत ₹2,499 पर उपलब्ध होगी सेल के दौरान CMF बड्स प्रो, CMF बड्स प्रो 2, CMF नेकबैंड प्रो, नथिंग ईयर, पावर 100W चार्जर को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

ये डील्स फ्लिपकार्ट प्लस सदस्यों के लिए 26 सितंबर, 2024 से और सभी अन्य ग्राहकों के लिए 27 सितंबर, 2024 से उपलब्ध होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular