रिपोर्टर/नितेश उनियाल- मसूरी : शुक्रवार मसूरी मे एक होटल के सभागार में बॉलीवुड फिल्म सुमेरू का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें फिल्म के अभिनेता अभिनेत्री सहित फिल्म के निर्माता निर्देशक संगीतकार और कलाकार मौजूद रहे।
फिल्म में मुख्य गीत अतरंगी सतरंगी को मसूरी के ध्रुव लाल ने अपनी आवाज दी है फिल्म के लेखक निर्देशक अविनाश ध्यानी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है साथ ही सोनाक्षी भट्ट मुख्य भूमिका में है फिल्म उत्तराखंड में हरसिल धनोल्टी देहरादून मसूरी के साथ ही सूरत में फिल्माई गई है।
इस अवसर पर फिल्म के गायक थुरव कुमोला ने बताया कि पहली बार बॉलीवुड में गाने का अवसर मिला है उन्होंने उम्मीद जताई कि वह बॉलीवुड में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
फिल्म के नायक अविनाश ध्यानी ने बताया कि फिल्म 1 अक्टूबर को फिल्म पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी उन्होंने बताया कि ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड में की गई है और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे मनमोहक दृश्य है जो विदेशों में भी कहीं देखने को नहीं मिलेगे उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार फिल्म नीति को आगे बढ़ाएगी और यहां पर बॉलीवुड की फिल्मों के निर्माता निर्देशक शूटिंग के लिए उत्तराखंड आएंगे उन्होंने बताया है कि फिल्म म्यूजिक लव स्टोरी है और उम्मीद की जा रही है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।
फिल्म की नायिका संस्कृति भट्ट ने कहा कि उनकी पहली फिल्म है और इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि फिल्म में कई खूबसूरत दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है फिल्म का संगीत भी बहुत सुंदर है और उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म दर्शकों के बीच आने के बाद पसंद की जायेगी ।