Wednesday, March 29, 2023
Google search engine
HomeUttarakhandमसुरी: किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के समर्थन में किसानो ने...

मसुरी: किसान आंदोलन के चलते भारत बंद के समर्थन में किसानो ने किया प्रदर्शन

रिपोर्टर-नितेश उनियाल/मसूरी: किसान आंदोलन के तहत भारत बंद के दौरान मसूरी में संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति ने शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया और किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार को चेताया, वही वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर और किसान विरोधी नीतियां अपना रही है जिसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बाइट-आरपी बडोनी,मजदूर नेता


इस अवसर पर ट्रेड यूनियन मसूरी के अध्यक्ष आरपी बडोनी ने कहा कि आज पूरे देश का किसान काले कृषि कानूनों को लेकर देशव्यापी हड़ताल पर है और आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसको लेकर ट्रेड यूनियन समन्वय समिति द्वारा किसानों को पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है।

बाइट-देवी गोदियाल, मजदूर नेता


वहीं मजदूर नेता देवी गोदियाल ने कहा कि पिछले 10 महीनों से किसान आंदोलनरत है और भाजपा सरकार मजदूर विरोधी और किसान विरोधी कानून थोप रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस आंदोलन को और गति प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि आज किसानों और मजदूरों के हक हकूकों पर पूंजीपतियों का आधिपत्य हो गया है और देश का किसान और मजदूर आज खुद को ठगा महसूस कर रहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments