20.2 C
Dehradun
Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeDehradunगुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के पावन पर्व के अवसर...

गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के पावन पर्व के अवसर पर देहरादून में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून: श्री गुरु नानक देव जी (guru nanak jayanti 2024) के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यूनाइटेड सिख फेडरेशन द्वारा गुरुद्वारा गोविंद नगर, रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुपर्व पंडाल के परिसर में रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से 82 लोगों ने रक्तदान किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया आदि गौरव महोत्सव 2024 का उद्घाटन

साथ ही, मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 120 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। श्री गुरु नानक देव जी का यह पर्व हमें आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ रहने का संदेश देता है। उनकी शिक्षा “ईश्वर एक है” और “धर्म और जाति के बंधनों से ऊपर उठकर परमपिता परमात्मा का नाम जपो, कीरत करो और वंड छको” मानवता की सेवा को सर्वोपरि धर्म मानने का मार्ग दिखाती है।

इसी संदेश का अनुसरण करते हुए, यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने आज रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। आज के इस सफल आयोजन के लिए हम श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों और सहयोगियों सहित यूनाइटेड सिख फेडरेशन के सभी वॉलेंटियर्स का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद शर्मा, अभिनव थापर, जसविंदर सिंह गोगी, गुरुद्वारा सिंह सभा के पदाधिकारी जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरिंदर सिंह अमन, मोहित चावला, अमित चंद्रा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिविर में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular