ऋषिकेश। वन विभाग की टीम ऋषिकेश रेंज के अमित ग्राम की वन भूमि क्षेत्र में खाली पड़े बड़े भूमि प्लॉटों की तारबाड़ करने पहुंची। वन विभाग के साथ अधिक संख्य में पुलिस कर्मी भी रहे। बड़े भूमि प्लॉट के स्वामी वन विभाग की कार्रवाई को लेकर आपत्ति जता रहे हैं।
वन विभाग ने आज सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायरकर्ता विनीता कंडवाल के खाली पड़े प्लॉट पर तारबाड़ करनी शुरू कर दी है। विरोध कर रहे तीन लोगों को पुलिस बलपूर्वक उठाकर ले गई है, जिसके बाद शांतिपूर्ण माहौल में विभागीय कार्रवाई चल रही है। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश रेंज गंभीर सिंह धमांदा ने बताया कि पहले चरण में एक बीघा वाले प्लॉटों पर तारबाड़ की जाएगी। इसके बाद आधा बीघा वाले प्लॉट शामिल किए जाएंगे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश कर बीती 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश कई वार्डों में खाली पड़ी भूमि की नपाई व कब्जे की कार्रवाई की गई थी। अब वन विभाग खाली पड़े बड़े प्लॉटों पर तारबाड़ कर रहा है।



