HomeWorld Newsपाकिस्तान सरकार ने पहली बार मानी इंटरनेट में गड़बड़ी की बात

पाकिस्तान सरकार ने पहली बार मानी इंटरनेट में गड़बड़ी की बात

गुरुवार को सूचना तकनीक पर पाकिस्तानी सीनेट की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद आईटी और टेलीकम्युनिकेशन मंत्री शाजा फातिमा ख्वाजा ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी से रिपोर्ट मांगी है।

पाकिस्तान की सरकार ने पहली बार माना है कि वह अपने वेब मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर रही है, ताकि साइबर सुरक्षा की चुनौतियों से निपटा जा सके। दरअसल पाकिस्तान में इन दिनों इंटरनेट की समस्या बनी हुई है और लाखों लोग इंटरनेट में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं। खासकर मोबाइल इंटरनेट में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है। हालांकि पाकिस्तान सरकार की तरफ से इसे लेकर अनभिज्ञता जताई जा रही थी या फिर इसे टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं की जिम्मेदारी बताया जा रहा था।

आईटी मंत्री ने बताया- सरकार ने मांगी है रिपोर्ट
अब गुरुवार को सूचना तकनीक पर पाकिस्तानी सीनेट की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद आईटी और टेलीकम्युनिकेशन मंत्री शाजा फातिमा ख्वाजा ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी से रिपोर्ट मांगी है। ख्वाजा ने कहा कि ‘इंटरनेट धीमा नहीं होना चाहिए। हम 5 जी तकनीक पाकिस्तान में लाने की बात कर रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि उच्च गति की इंटरनेट स्पीड को लेकर बातचीत चल रही है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments