Pakistan-Taliban Clash: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार रात खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें दोनों तरफ से टैंकों और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। यह घटना पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की देर रात इमरजेंसी मीटिंग के ठीक एक दिन बाद हुई है।
तालिबान ने की पहल? पाकिस्तान ने दिया ‘पूरी ताकत’ से जवाब
पाकिस्तानी सरकारी मीडिया (PTV News) ने दावा किया है कि अफगान तालिबान ने “बिना उकसावे” के गोलाबारी शुरू की। इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने “पूरी ताकत से” जवाबी कार्रवाई की और कई अफगान टैंकों व सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया। दो पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने भी इन झड़पों की पुष्टि की है।
वहीं, अफगान प्रांत खोस्त के उप-पुलिस प्रवक्ता ताहिर अहरार ने भी झड़पों की पुष्टि की, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी। अफगान चैनल TOLO News के मुताबिक, यह झड़प मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे शुरू हुई और इसमें हल्के तथा भारी दोनों तरह के हथियार उपयोग किए गए।




