Pawandeep Rajan Car Accident: टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर व उतराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन उत्तराखंड से नोएडा जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गए। उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिंगर पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तराखंड में चंपावत के रहने वाले पवनदीप पुत्र सुरेश राजन भारतीय गायन रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे।




