
काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के काशीपुर के प्रत्याशी श्री मनोज कुमार डोबरियाल (Manoj kumar Dobariyal) ने कल काशीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। काशीपुर विधानसभा के उनमें से मुख्य स्थान थे गिरीताल कॉलोनी, चामुंडा विहार, सैनिक कॉलोनी, होली चौक, अली खान किला, किला मोहल्ला, महेशपुरा, पटेल नगर आदि क्षेत्र।
जहां लोगों का मनोज मनोज कुमार डोबरियाल को पूरा समर्थन मिलता दिखा और इसी क्रम में बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी श्री मनोज कुमार डोबरियाल को भारी संख्या में समर्थन देकर जिताने का आश्वासन दिया। इससे कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में भी बहुत उत्साह है।

डोर टू डोर जनसंपर्क में विशेष रुप से जिला अध्यक्ष श्री सुरेश चंद जोशी जिला महामंत्री आर सी त्रिपाठी कुमाऊं मंडल के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री शिव सिंह रावत, चुनाव समिति के महासचिव प्रकाश खनुलिया, संगठन मंत्री सरदार हरजाप सिंह ,प्रभा तिवारी, देवकी नैनवाल ,भावना खनुलिया श्रीमती विमला , गीता जोशी ,हरीश जोशी, गणेश दत्त लकचोरा, भुवन मौलेखी, प्रदीप जोशी श्रीमती डॉली आदि समर्थक जनसंपर्क के लिए उनके साथ रहे।
- Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
- चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!
- आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश
- Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी!
- ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात