
काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के काशीपुर के प्रत्याशी श्री मनोज कुमार डोबरियाल (Manoj kumar Dobariyal) ने कल काशीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। काशीपुर विधानसभा के उनमें से मुख्य स्थान थे गिरीताल कॉलोनी, चामुंडा विहार, सैनिक कॉलोनी, होली चौक, अली खान किला, किला मोहल्ला, महेशपुरा, पटेल नगर आदि क्षेत्र।
जहां लोगों का मनोज मनोज कुमार डोबरियाल को पूरा समर्थन मिलता दिखा और इसी क्रम में बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी श्री मनोज कुमार डोबरियाल को भारी संख्या में समर्थन देकर जिताने का आश्वासन दिया। इससे कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं में भी बहुत उत्साह है।

डोर टू डोर जनसंपर्क में विशेष रुप से जिला अध्यक्ष श्री सुरेश चंद जोशी जिला महामंत्री आर सी त्रिपाठी कुमाऊं मंडल के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री शिव सिंह रावत, चुनाव समिति के महासचिव प्रकाश खनुलिया, संगठन मंत्री सरदार हरजाप सिंह ,प्रभा तिवारी, देवकी नैनवाल ,भावना खनुलिया श्रीमती विमला , गीता जोशी ,हरीश जोशी, गणेश दत्त लकचोरा, भुवन मौलेखी, प्रदीप जोशी श्रीमती डॉली आदि समर्थक जनसंपर्क के लिए उनके साथ रहे।
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’
- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: पेंडोरा में शुरू होगी आग और राख की नई जंग!
- Operation Mahadev : बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर, श्रीनगर में तीन आतंकी मार गिराए गए
- Narayan Jagadeesan भारतीय टेस्ट टीम में शामिल: ऋषभ पंत की जगह ओवल टेस्ट में मिला मौका, शानदार घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम!
- iPhone 17 Pro: 8x ऑप्टिकल ज़ूम और नए ‘प्रो कैमरा ऐप’ के साथ आ रहा है! जानें क्या हैं बड़े बदलाव