अल्मोड़ा। दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद पुलिस (police checking) भी सतर्क है। शनिवार की सुबह पुलिस टीम ने टैक्सी वाहनों से लाया जा रहा संदिग्ध खोया और मिठाई पकड़ी है। दरअसल एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में त्योहारों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस सतर्कता के साथ जनपद के प्रवेश मार्गों में आवागमन कर रहे वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है।
शनिवार प्रातः की जा रही चेकिंग के दौरान एसओजी अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान 02 टैक्सी वाहनों से करीब 5 कुंतल खोया व 2 कुंतल संदिग्ध मिठाई बरामद की है। जिसके पश्चात खाद्य संरक्षा विभाग को सूचित किया गया।
खाद्य संरक्षा विभाग से निरीक्षक नन्द किशोर व खाद्य संरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध खोया और मिठाई को खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया और उनके द्वारा सैम्पलिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वाहन चालकों द्वारा खोया और मिठाई बरेली से लाया जा रहा था। यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा भुवन जोशी, कांस्टेबल राजेश भट्ट, विरेन्द्र सिंह, हरीश चंद्र भट्ट शामिल रहे।