नई दिल्ली। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया था। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है। हालांकि, इसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसा आपको पहली मैच्योरिटी पूरी होने के 1 साल के भीतर ही करना होगा। बहरहाल, ये सरकार की कुछ सबसे बेहतरीन स्कीम्स में से एक है जो लंबी अवधि में आपको करोड़ों रुपये का फंड बनाकर दे सकती है।
यह भी पढ़े: पेंशनधारियों को लग सकता है झटका, कम हो जाएगी पेंशन!
इसमें निवेश, ब्याज और निकासी तीनों ही पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसमें आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये का वार्षिक निवेश कर सकते हैं जिसे अब बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की मांग चल रही है। इसमें आपको न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है। इस योजना पर फिलहाल 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। ये पिछले 10 सालों में सबसे कम है। हालांकि, नीतिगत दरों में वृद्धि के बाद अब PPF की ब्याज दरों में भी वृद्धि की उम्मीद है।