27.2 C
Dehradun
Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeDehradunपंजाब नैशनल बैंक को दो राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हुए

पंजाब नैशनल बैंक को दो राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हुए

देहरादून: राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत मंडपम, (Punjab National Bank) नई दिल्‍ली में चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब नैशनल बैंक की गृह पत्रिका “पीएनबी प्रतिभा” को राजभाषा कीर्ति प्रथम पुरस्कार एवं बैंकको राजभाषा कीर्ति द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार अतुल कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा क्रमशः माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानन्द राय के कर कमलों से ग्रहण किए गए।सम्मेलन के द्वितीय सत्र में पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति से संबंधित विषय पर अपना प्रभावशाली व्याख्यान दिया।

महिलाओं और युवाओं का सशक्तीकरण: जयंत चौधरी ने रांची में कौशल विकास प्रोग्रामों का अनावरण किया

भारत मंडपम में सम्मेलन स्थल पर पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आकर्षक स्टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगायी गयी प्रदर्शनी में सम्मेलन के प्रतिभागियों हेतु राजभाषा प्रश्नोत्तरी का कियोस्क लगाया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular