17.9 C
Dehradun
Saturday, October 25, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandRudrpryagSDRF की त्वरित कार्रवाई: रुद्रप्रयाग में झील से लखनऊ के युवक का...

SDRF की त्वरित कार्रवाई: रुद्रप्रयाग में झील से लखनऊ के युवक का शव बरामद

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने शनिवार, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को रुद्रप्रयाग जिले में एक झील में डूबे 21 वर्षीय युवक का शव सुरक्षित बरामद कर लिया है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी के रूप में हुई है।

घटना और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

​जिला नियंत्रण कक्ष (DCR) रुद्रप्रयाग को 25/10/2025 को सूचना मिली कि उखीमठ – मदमहेश्वर रोड पर गोंदार गांव से लगभग 2 किलोमीटर पहले स्थित एक झील में एक व्यक्ति डूब गया है।

​सूचना मिलते ही, SDRF पोस्ट सोनप्रयाग से सब इंस्पेक्टर (SI) भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में एक विशेष रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बावजूद, अपनी तत्परता और कुशलता का प्रदर्शन करते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की। अथक प्रयासों के बाद, टीम ने झील से डूबे हुए व्यक्ति का शव सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।

​शव को बरामद करने के उपरांत, SDRF और DDRF (जिला आपदा प्रतिवादन बल) की संयुक्त टीम ने स्ट्रेचर के माध्यम से दुर्गम पहाड़ी रास्ते से होते हुए, शव को सुरक्षित रूप से रोड हेड तक पहुँचाया।

रुद्रप्रयाग झील हादसा

मृतक की पहचान

​मृतक की पहचान अजय कुमार, पुत्र राजेश कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए शव को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

सुरक्षा अलर्ट

​रुद्रप्रयाग और केदारघाटी क्षेत्र में जल स्रोतों और ट्रेकिंग मार्गों पर पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए, SDRF ने सभी आगंतुकों से पहाड़ों में सावधानी बरतने और जल निकायों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular