रविवार को भी हरिद्वार और ऋषिकेश में यात्रियों का हुजूम उमड़ा । हरकी पैड़ी पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई जिस कारण पुलिस ने अपर रोड को भी जीरो जोन कर दिया था। इसके चलते लोगों को शहर कोतवाली से हरकी पैड़ी पर पैदल ही पहुंचना पड़ा। वहीं बाजारों में भी यात्रियों की भीड़ दुकानों पर खरीदारी करती हुई नजर आई। भीड़ के कारण ऋषिकेश में होटल व कैंप और हरिद्वार में पार्किंग फुल हो गए।
उधर, नेपाली फार्म से बदरीनाथ राजमार्ग स्थित तपोवन तक वाहनों का लंबा जाम रहा। जाम के कारण दिनभर वाहन रेंगरेंग कर चलते रहे। कोरोना काल के बाद धर्मनगरी में रोजाना भीड़ बढ़ रही है। श्रद्धालु बॉर्डर पर घंटों तक कोरोना जांच कराने के बाद हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
हरकी पैड़ी चौकी से लगातार मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने की पुलिस अपील करती रही। वहीं शाम के समय श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण संध्या आरती के समय हरकी पैड़ी को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं को दूसरे घाटों पर भेजा।