ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। आरटीओ ऑफिस के पास सुबह करीब 2 बजे एक ट्रक और ट्रोले की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रोले में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रोले और बोरिंग मशीन से लदे ट्रक के चालकों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF ढालवाला पोस्ट की टीम हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने भी तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ट्रक में फंसे एक अन्य घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भेजा गया।



