शिक्षक दिवस की उप्लक्ष में हर वर्ष की तरह एक बार भी रोटरी क्लब द्वारा देहरादून शहर के प्रतिभावान शिक्षाविदों का सम्मान आज 8 सितम्बर 2024 को स्किल्ड स्कूल में किया गया | यह पुरस्कार रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत हर वर्ष शिक्षकों के योगदान के लिए दिए जाते हैं | शिक्षा, कौशल विकास, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं व्यवाहरिक ज्ञान से सम्बंधित क्षेत्रों के शिक्षाविदों को इसमें सम्मलित किया जाता है | इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गेश पंत – महानिदेशक,यूकोस्ट थे, जिन्होंने शिक्षार्थियों के भीतर कौशल और प्रौद्योगिकी के निर्माण पर जोर दिया | अंकित अग्रवाल स्कूल डायरेक्टर दून ग्लोबल स्कूल ने शिक्षकों का आभार वयक्त किया और उनके नए भारत निर्माण में सहयोग की सराहना की | रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री प्रशांत घिल्डयाल, सचिव श्री रोविन जैन, असिस्टेंट गवर्नर पुनीत टंडन एवं प्रोग्राम आयोजक श्री अंकित अग्रवाल ने पुरस्कारों का वितरण किया और सभी अतिथिओं का आभार प्रकट किया.
बसंत कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य – ब्लूमिंग बड्स स्कूल, गढ़ी कैंट; डॉ. रूबी गुप्ता प्रो.- भारतीय सैन्य अकादमी, गिरीश गौड़ केंद्र प्रमुख – एलन, मेजर जनरल ओ.पी. सोनी डीन – डीबीयूयू, डॉ. मोना खन्ना प्रिंसिपल- यूनिसन स्कूल, डॉ. नितिन कुमार बंसल डीन – ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज, मनीष मदान रजिस्ट्रार – यूपीईएस, माम चंद प्राचार्य- केन्द्रीय विद्यालय आईएमए, डॉ. प्रियंका बी. रावत डीन-एसजीआरआर कृषि विश्वविद्यालय, प्रोफेसर एस.सी. बागड़ी पूर्व कुलपति हिमगिरि विश्वविद्यालय, हनुमंत सिंह प्राचार्य- केन्द्रीय विद्यालय एफआरआई, हीरा सिंह नेगी संस्थापक – एडुटेक हिल एकेडमी, जेसिका कुमार संस्थापक- लर्न हिंदी एनीवेयर और इनविजिबल इंडिया पॉडकास्ट, अजीत बजाज फैकल्टी- पूर्व दून स्कूल, गंगा घुघत्याल व्याख्याता, एससीईआरटी, डॉ. आस्था श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर- सुभारती अस्पताल
को इस समारोह में सम्मानित किया गया |
रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स द्वारा देहरादून के प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान
Recent Comments
मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री on
Hathras Hadsa: यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोले बाबा सत्संग में भगदड़ से मर गए 100 से ज्यादा लोग! on
Maun Mela: उत्तराखंड की अनोखी अद्भुत सांस्कृतिक विरासत, मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण on
Maun Mela: उत्तराखंड की अनोखी अद्भुत सांस्कृतिक विरासत, मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण on
Char Dham Yatra 2024: अब तक 52 लोगों की हुई मौत, Heart Attack से Kedarnath में गई सबसे ज्यादा जान on
Mukhtar Ansari सुपुर्द-ए-ख़ाक, कालीबाग कब्रिस्तान में मौजूद रहा बेटे उमर, बड़ी तादाद में जुटे लोग on
Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल से पूछताछ शुरू, कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांग सकती है ED on