HomeDehradunरोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स द्वारा देहरादून के प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान

रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स द्वारा देहरादून के प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस की उप्लक्ष में हर वर्ष की तरह एक बार भी रोटरी क्लब द्वारा देहरादून शहर के प्रतिभावान शिक्षाविदों का सम्मान आज 8 सितम्बर 2024 को स्किल्ड स्कूल में किया गया | यह पुरस्कार रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत हर वर्ष शिक्षकों के योगदान के लिए दिए जाते हैं | शिक्षा, कौशल विकास, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं व्यवाहरिक ज्ञान से सम्बंधित क्षेत्रों के शिक्षाविदों को इसमें सम्मलित किया जाता है | इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. दुर्गेश पंत – महानिदेशक,यूकोस्ट थे, जिन्होंने शिक्षार्थियों के भीतर कौशल और प्रौद्योगिकी के निर्माण पर जोर दिया | अंकित अग्रवाल स्कूल डायरेक्टर दून ग्लोबल स्कूल ने शिक्षकों का आभार वयक्त किया और उनके नए भारत निर्माण में सहयोग की सराहना की | रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री प्रशांत घिल्डयाल, सचिव श्री रोविन जैन, असिस्टेंट गवर्नर पुनीत टंडन एवं प्रोग्राम आयोजक श्री अंकित अग्रवाल ने पुरस्कारों का वितरण किया और सभी अतिथिओं का आभार प्रकट किया.
बसंत कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य – ब्लूमिंग बड्स स्कूल, गढ़ी कैंट; डॉ. रूबी गुप्ता प्रो.- भारतीय सैन्य अकादमी, गिरीश गौड़ केंद्र प्रमुख – एलन, मेजर जनरल ओ.पी. सोनी डीन – डीबीयूयू, डॉ. मोना खन्ना प्रिंसिपल- यूनिसन स्कूल, डॉ. नितिन कुमार बंसल डीन – ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज, मनीष मदान रजिस्ट्रार – यूपीईएस, माम चंद प्राचार्य- केन्द्रीय विद्यालय आईएमए, डॉ. प्रियंका बी. रावत डीन-एसजीआरआर कृषि विश्वविद्यालय, प्रोफेसर एस.सी. बागड़ी पूर्व कुलपति हिमगिरि विश्वविद्यालय, हनुमंत सिंह प्राचार्य- केन्द्रीय विद्यालय एफआरआई, हीरा सिंह नेगी संस्थापक – एडुटेक हिल एकेडमी, जेसिका कुमार संस्थापक- लर्न हिंदी एनीवेयर और इनविजिबल इंडिया पॉडकास्ट, अजीत बजाज फैकल्टी- पूर्व दून स्कूल, गंगा घुघत्याल व्याख्याता, एससीईआरटी, डॉ. आस्था श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर- सुभारती अस्पताल
को इस समारोह में सम्मानित किया गया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments