रुद्रप्रयाग: जिले में सिंचाई खंड द्वारा बनाई जा रही निर्माणाधीन पार्किंग के ढह जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल वरिष्ठ नेत्री किरन रावत कश्यप ने निर्माण कार्य पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि इस प्रकार से निर्माणाधीन कार्यों का आधे में ही गिर जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है, इससे स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्यों में उचित मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
वही उन्होंन कहा की कहीं ना कहीं यह सरकार पर भी प्रश्न चिन्ह है!!! क्योंकि इससे पूर्व में भी जिला रुद्रप्रयाग में पुल गिर चुके हैं बड़े टेंडर में मानकों का ध्यान ना रखना बहुत बड़ी लापरवाही है l स्थानीय लोगों ने भी आरोप लगाए है कि निर्माण कार्य उचित मानकों के अनुरूप नहीं हो रहे हैं ।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जानी आवश्यक है। आगे किरन रावत ने मांग की कि इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करके तत्काल जांच की जाए।