Sarkari Naukri: एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त 103 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/E-3/DR (APS)/2024 दिनांक 18 जुलाई 2024 तथा विज्ञप्ति संख्या 70(1)/06/E-3/APS/DR/2022-23 दिनांक 12 अगस्त, 2024 द्वारा अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 हेतु परीक्षा योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा (अर्हकारी प्रकृति) का आयोजन परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में माह जनवरी 2025 के अन्तिम सप्ताह से प्रस्तावित है।
यह भी पढ़े👉 नव वर्ष पर Graphic Era Hill University भीमताल ने गोलू देवता मंदिर में आयोजित किया 11वां विशाल भंडारा (click here)