
देहरादून। आज दिनांक 19 फरवरी 2022 को महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शशांक पाल (Shashank Pal) को महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया इस अवसर पर जितेंद्र सिंधवाल को महानगर महासचिव एवं अमित पाल को महानगर सचिव बनाया गया।
इस मौके पर शशांक पाल द्वारा कहा गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास में अग्रिम भूमिका निभाई गई है, नई जिम्मेदारी को वह निष्ठा पूर्ण एवं ईमानदारी से निर्वाह करने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

https://uk24x7news.com/jan-dhan-account-number/
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, जिला प्रवक्ता अमोल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी सावेज खान, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जुबेर खान, जिला महासचिव राहुल सिंह,आदि मौजूद रहे।
- LIC India पॉलिसीहोल्डर्स अब घर बैठे-बैठे Whatsapp से करें प्रीमियम का भुगतान
- भव्य शोभायात्रा और पूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ जी की डोली धाम के लिए प्रस्थान
- PW की वैष्णवी प्रताप ने रुड़की से CBSE कक्षा 10 परीक्षा 2025 में 99.4% हासिल किए
- PW छात्र ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह ने 99.8% स्कोर कर रुद्रपुर का नाम रोशन किया
- यह हमला नहीं, विश्व कल्याण का अनुष्ठान है: मोरारी बापू