HomeDehradunसती के बिना है शिव अधूरे , "शिवसति" थिएटर प्ले का हुआ...

सती के बिना है शिव अधूरे , “शिवसति” थिएटर प्ले का हुआ आयोजन

देहरादून। सेंट्रियो मॉल में होंक (“Shivsati” Theater Play) की ओर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मिशास थिएटर द्वारा शिव सती थिएटर प्ले के साथ हुई जिसमें सती से पार्वती बनने तक के संवाद को दर्शाया गया। पिछले कई दिनों से चार्मवुड स्कूल के थिएटर ग्रुप के छात्रों की ओर से शिव सती प्ले की तैयारी की जा रही थी जिसको आज सेंट्रियो मॉल में होंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया।

संसोधित शासनादेश से मिलेगा हमारे खिलाड़ियों को लाभ: रेखा आर्या

इस एक दिवसीय थिएटर प्ले के दौरान सती से लेकर पार्वती बनने तक के सफर को बहुत ही खूबसूरती के साथ दर्शाया गया इसकी शुरुआत शिव तांडव के साथ हुई और समापन भी गुरुकुल के छात्रों द्वारा शिव तांडव के साथ ही किया गया। जिसे गुरुकुल की संस्थापिका एवं गुरु प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा तैयार किया गया ।

इस दौरान किस तरीके से सती शिव से मिली और उसके बाद अग्नि में समा गई और पार्वती बनाकर जन्म लिया तक का सफर थिएटर के द्वारा दर्शाया गया। प्ले मीशास थिएटर द्वारा लिखा गया एवं रजनी शर्मा ने डायरेक्ट किया। कार्यक्रम के दौरान भक्त और विशेष अतिथि संस्कृति विभाग की राज्य मंत्री मधु भट्ट एवं कैलाश पंत जी मौजूद रहे।

अधिक जानकारी देते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम की आयोजक मीशा वैभव कालिया ने बताया कि आज कार्यक्रम की शुरुआत थिएटर से हुई है वही कल सुबह से ही विभिन्न आगे ग्रुप के टैलेंट हंट की शुरुआत हो जाएगी जिसमें अलग-अलग ग्रुप के बच्चे अपना अपना टैलेंट प्रस्तुत करेंगे वही महिलाओं द्वारा मॉडलिंग आदि भी रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments